breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

मानवता की सेवार्थ चल रहे रक्तमणि अभियान के 2831 दिन पूरे,प्रीति सैनी बनी आज कीे रक्तमणिI

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुए मानवता की सेवार्थ रक्तदान के सतत चलने वाले कार्यक्रम रक्तमणि अभियान ने विष्व रक्तदान दिवस 14 जून 2023 तक 2831 दिन पूरे कर लिये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एक संकल्प के साथ 7 वर्ष 8 माह 28 दिन पूर्व प्रारम्भ हुऐ रक्तमणि अभियान में प्रतिदिन एक या आवष्यकता पड़ने पर एक से अधिक युवक युवतियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है तथा रक्तदाता के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु उसे रक्तमणि का नाम प्रदान किया जाता है। रक्तमणि की इस यात्रा में हजारों यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिससे पीड़ित, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल रही है।विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रीती सैनी सुपुुत्री अषोक सैनी निवासी अमरपुरा नई कोठी, कोटपूतली ने स्थानीय जीवनधारा ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बनी।इस अवसर पर रक्तमणि अभियान संयोजक मुकेष गोयल ने सहयोगकर्ताओं एवं टीम रक्तमणि के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सबके त्याग व समर्पण के कारण ही आज रक्तमणि कार्यक्रम अपने उद्देष्य में सफल हो रहा है। उन्होंने रक्तमणि अभियान मे स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली 68 महिलाओं व युवतियों का विषेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में युवक-युवतियॉ स्वैच्छिक रक्तदान करने लगे है। कुछ साल पहले तक लोग कई तरह की भ्रांतियों व अनावष्यक भय के चलते रक्तदान करने से कतराते थे, लेकिन रक्तमणि अभियान के कारण बड़ी संख्या में युवक युवतियां स्वैच्छिक रक्तदान करने लगे है।गोयल ने बताया कि समय-समय पर आवष्यकता पड़ने पर रक्तमणि में पंजीकृत रक्तदाताओं ने अलग-अलग ब्लड बैंको में एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) देकर क्षणभर की देरी किये बिना जीवन बचाने में सहयोग किया है। ब्लड बैंक में सभी रक्त समूहों की सदैव उपलब्धता एवं आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही रक्तमणि अभियान का उद्देश्य है। अभियान के अन्तर्गत मौसमी बीमारियों, डेंगू, प्रसूति समस्याओं, रक्ताल्पता तथा कोरोना जैसी स्थितियों में अनेक बार विषेष रक्त समूह की आवश्यकता होने पर रक्तदाता को बुलाकर तुरन्त रक्तदान भी करवाया है। टीम रक्तमणि द्वारा लोगों को स्वयं एवं परिवारजनों के जन्मदिवस, विवाह वर्षगॉठ, महापुरूषों की जयंती, राष्ट्रीय पर्वों जैसे सुअवसरों पर रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया, जिसके कारण युवा वर्ग में ऐसे विषेष अवसरों पर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अनूठी पहल शुरू हुई है।