breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

रक्तमणि अभियान के संयोजन में चिकित्सा शिवर 18 जून कोI

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- रक्तमणि अभियान एवं शेखावाटी अस्पताल, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय मोरीजावाला धर्मषाला कोटपूतली में 18 जून रविवार को समय प्रातः 09 बजें से दोपहर 01 बजे तक विषाल निषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तमणि अभियान संयोजक एवं भाजपा नेता मुकेष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर में शेखावाटी अस्पताल की चिकित्सक टीम के द्वारा निषुल्क परामर्ष दिया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की जाॅचे निषुल्क की जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक रामकरण सूद ने बताया कि षिविर 18 जून को प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक कोटपूतली मोरीजावाला धर्मषाला में आयोजित होगा! शेखावाटी अस्पताल के प्रबन्धक निदेषक डाॅ. सर्वेष जोषी एवं कार्यकारी निदेषक डाॅ. एसपी यादव के अनुसार षिविर में षिषु रोग विषेषज्ञ डाॅ. एसएस जोषी, जनरल मेडिसिन विषेषज्ञ डाॅ. मोहित चतुर्वेदी, हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. नीतेष पंसारी, आॅर्थो एवं ज्वाॅंईट रिप्लेषमेंट विषेषज्ञ डाॅ. अष्विनी बगड़ीया, मस्तिष्क रोग विषेषज्ञ डाॅ. सरोज बेनिवाल, ईएनटी विषेषज्ञ डाॅ. सुषमिता गुप्ता सहित अनेक चिकित्सक अपनी सेवाऐं देगें।
इस षिविर में ईसीजी, ब्लड सुगर, ब्लड पे्रेषर, लिपिड प्रोफाईल जैसी जाॅचे त्वरित रूप से की जाकर चिकित्सकों द्वारा परामर्ष दिया जायेगा। चिकित्सा षिविर के सह संयोजक प्रमोद सैनी (गुरूजी) एवं दयाराम प्रजापत ने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर क्षेत्रवासियों से 18 जून रविवार को प्रातः 09 बजे मोरीजावाला धर्मषाला कोटपूतली में पहॅुचकर निषुल्क चिकित्सकीय परामर्ष लेने की अपील की।