breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

हॉबी शिविर में 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का आयोजन जारी I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्तवाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में आज सभी संभागियों एवं दक्ष प्रशिक्षकों को आज योग गुरू ललिता जादौन द्वारा योग करवाया गया। जादौन ने मंत्रोच्चार के साथ योग की शुरूआत की एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी संभागी एवं स्टाॅफ मन से योग में भाग ले रहे थे और जीवन में योग के महत्व को समझा। अलग-अलग योगासन द्वारा योग किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जितेन्द्र यादव, प्राचार्य राउमावि जयसिंहपुरा ने झण्डारोहण किया गया। योग गतिविधि के पश्चात संस्कार कालांश में यादव ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है। योग हमें प्रतिदिन करना चाहिए और जो आपकी अभिरूचि है उसे मन लगाकर सीखना चाहिए किसी प्रकार का संकोच नही करना चाहिए। प्राचार्य हरचन्द मीणा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। योग दक्ष प्रशिक्षक श्री हरप्रसाद यादव ने योग के अलग-अलग आसन्नों के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया। प्राचार्य महेश चन्द यादव ने आभार प्रकट किया। स्वच्छता में आज सिलाई कक्ष को कमलेश यादव के नेतृत्व में विजय पताका प्राप्त की। मंच संचालन सचिव स्थानीय संघ हंसराज यादव ने किया। इस अवसर पर सभी संभागी, दक्ष प्रशिक्षक सहित स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे।