breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन जारी I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में अभिषेक सिंह तहसीलदार द्वारा ध्वजारोहण कर शिविर प्रारंभ किया गया। हंसराज यादव सचिव स्थानीय संघ द्वारा बताया गया कि शिविर में 175 बालिकाएं और 73 बालक पंजीकृत हैं। 11 अभिरुचियों के साथ साथ बालक बालिकाओं द्वारा एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लिया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन करते हुए सिंह ने कहा कि मन से की गई गतिविधि से प्रसन्नता मिलती है। चेहरे पर खुशी होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। प्रशासनिक सेवाओं में भौतिक रूप से सीखी गई अभिरुचि का लाभ मिलता है। गूगल, मोबाइल आदि से सीखने और इस तरह के शिविरो में सीखने में बहुत अंतर है। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे शिविर संचालित होते रहने चाहिए। इससे पूर्व संदीप जांगिड़ द्वारा तहसीलदार का व पप्पू यादव द्वारा विष्णु मीना का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेश चंद यादव, हरचंद मीना, रामबीर यादव, अतुल आर्य,सीताराम गुप्ता, कमलेश यादव, संध्या, कुलदीप, नितिन मीना , रीमा रेवाला, हरप्रसाद, रोशनलाल सहित दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे I