breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

हाउसिंग बोर्ड के पास बने डंपिंग यार्ड का मामला,श्मशान भूमि की तार बाउण्ड्री को तोडऩे व हरे पेड़ों को ध्वस्त किये जाने से ग्रामीणों में रोष,गुस्साए ग्रामीणों ने टैम्पों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका, दिया धरना I

बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड के पास श्मशान भूमि की तार बाउण्ड्री व हरे पेड़ों को तोडऩे का ग्रामीणों ने नगर परिषद प्रशासन व ठेकेदार पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान भूमि के बीच रास्ते में ठेकेदार के कार्मिक कचरा डालकर चले जाते है। जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से श्मशान भूमि के तार बाउण्ड्री करवाकर हरे पेड़ लगाये गये थे। लेकिन बुधवार को ठेकेदार ने तार बाउण्ड्री तोडकऱ हरे पेड़ों को भी ध्वस्त कर दिया। साथ ही भूमि में लगे पानी के हैडपम्प को कचरे से चारो से ढक़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कचरा यार्ड बनने से यहां रहने वाले आसपास के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। श्मशान भूमि को भी कचरा यार्ड बनाने की कोशिश की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सुबह कचरा डालने गये दर्जनों टैम्पों व ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित एक ट्रक को रुकवाकर धरने पर बैठ गये एवं मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये। लेकिन करीब 02 घण्टे बीत जाने के बाद भी नगरपरिषद की और से मौके पर कोई भी नहीं पहुँचा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहां कचरा डालने नहीं दिया जायेगा।