ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

ओवरलोड डंपर एक बार फिर महिला के लिए बना यमराज,ग्रामीणों ने किया रोड जाम, प्रशासन की समझाइश के बाद माने I

बानसूर :- कस्बे के आसपास के क्षेत्रों में माइंस होने के कारण अक्षर रोड पर ओवरलोडेड वाहन देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह और लोड वाहन स्पीड लिमिट से भी ज्यादा गति से चलते हैं और अक्सर इनका शिकार ग्रामीण हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को अलवर कोटपुतली रोड स्थित गांव कांजीपुरा में दोपहर को देखने को मिली। जिसमे एक 32 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महिला घर से पानी भरने के लिए जा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ओवर लोड डंफर ने महिला को टक्कर मार दी महिला डंपर के पिछले पहियों के नीचे आ गई जिससे वह सड़क पर ही चिपक गई। घटना बानसूर के गांव कांजीपुरा की क़रीब 2 बजे की है। जहा बानसूर की तरफ से आ रहे एक ओवरलोड डंफर ने महिला मीरा देवी पत्नी मदनलाल को कुचल दिया और अनियंत्रित होकर वही सड़क पर पलट गया। सूचना मिलने ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार महिला मीरा देवी पानी भरने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया जिससे महिला के चिथड़े चिथड़े हो गए। महिला की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर बानसूर थाना प्रभारी हेमराज सराधना मय जाब्ते के पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़क पर ओवरलोड वाहन तेज रफ़्तार में चलते है और दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे है। करीब 3 घण्टे ग्रामीणों ने सड़क दोनों तरफ पत्थर डालकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा कई दौर की समझाइश के बाद आखिरकार परिजनों द्वारा प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
फोटो।बानसूर। घटनास्थल पर पड़ी डेड बॉडी/ ग्रामीणों से समझाइश करते थाना प्रभारी।