ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

जिम्मेदार मोन, तो कौन करेगा सुनवाई,10 दिन से नहीं हो रहे पीने के पानी के दर्शन I

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर :- कहते हैं जल ही जीवन है जल के बिना सब बेकार मगर यहां कस्बे के एसबीआई बैंक के सामने नायकों वाली गली में पिछले 10 दिनों से पानी की भारी समस्या बनी हुई है। पानी के लिए मोहल्ले वासी इधर-उधर भटक रहे हैं। जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है वह तो टैंकर से पानी मंगवा लेते हैं। मगर गरीबों का कोई सुनने वाला तक नहीं। जबकि केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने का करोड़ों रुपए का बजट राज्य सरकारों को दिया जा रहा है मगर सरकार केवल लीपापोती में ही वाहवाही लूटना चाहती है। लोगो ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश है। इस दौरान निवासी नरेंद्र गोयल व दिनेश ने बताया कि गर्मी का सीजन है और पिछले 10 दिनों से मोहल्ले व कस्बे में पानी की भारी समस्या बनी हुई है। इसके लिए विभाग के जेईएन और एईएन को कई बार शिकायत की गई। लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। साथ ही कस्बे वासियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी के लिए टैंकर मंगवा कर पीने के पानी की पूर्ति करने की कोशिश करते हैं मगर वह भी सुलभता से उपलब्ध नहीं हो पाता। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग कार्यालय जाने पर कर्मचारी अधिकारी कोई जवाब नहीं देते । इतना ही नही जिम्मेदार अधिकारी तो फोन तक रिसीव नहीं करते। कस्बे वासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों समेत एसडीएम से पानी की समस्या को दूर करने की मांग की हैं।

फोटो।बानसूर। टैंकर से पानी भरते निवासी।