ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

सांसद राठौड़ के प्रयास रंग लाए,बीएसएनएल अधिकारियों ने चिन्हित की नेटवर्क टावर लगाने के लिए साइट I

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर :- कस्बे की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा और छींड में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। यहां अब बीएसएनएल के टावर की स्वीकृति की गई है। टावर के स्थान के चयन को लेकर मंगलवार शाम को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारत संचार निगम लिमिटेड के उच्च अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि,बानसूर के अनेक गांवों में आज भी मोबाइल के नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इन गांव मे अक्सर अपराधी अपराध कर करके छुप जाता है जिससे पुलिस को भी उन्हें ट्रैक करने में समस्या आती है। इस समस्या के समाधान के लिए मोबाइल टावर लगवाने के लिए क्षेत्र वासियों की ओर से लम्बे समय से मांग चली आ रही थी। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन से भी इसकी मांग की थी। जिसपर कर्नल राज्यवर्धन ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया था और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बानसूर की ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल का टावर स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया था। जिसको लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड ने कल्याणपुरा और छीड में टावर लगाने की स्वीकृति दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में नेटवर्क की समस्या होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। गांव में नेटवर्क नही होने से ग्रामीणों को बात करने के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। मगर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी और ग्रामीणों को अब नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

फोटो।बानसूर। अधिकारियों को साइट की विजिट कराते सांसद राठौर।