ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

प्रशासन की अनदेखी का शिकार महनपुर सामुदायिक शौचालय

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर :- सरकार भले ही स्वच्छ भारत मिशन की सफलता का दम भर रही हो। एक और जहां सरकार का पूरा फोकस ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने में लगा हो। लेकिन दूसरी ओर आज भी कई गांवों में सामुदायिक शौचालय स्थानीय प्रशासन की अनदेखी व उदासीनता के कारण अव्यवस्थाओं से गुजर रहे हैं और अपनी बदहाली को स्वयं ही बयां कर रहे हैं। ऐसा ही दृश्य सामने आया है कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत महनपुर से जहां बस स्टैंड पर स्वच्छ भारत मिशन व एफएफसी योजना के तहत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता काॅम्पलेक्स अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है। करीब 2 वर्ष पूर्व 3.85 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स में महिला शौचालय पर आज भी ताला लटका हुआ है तो वहीं पुरुष शौचालय में गंदगी का आलम इतना है कि कोई उधर जाना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करता और ना ही पानी की व्यवस्था है। इसके साथ ही आस पास गंदगी फैली हुई है जो यहां स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत को बयां करती है। सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स की हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे स्थानीय प्रशासन बनाने के बाद इसकी सुध लेना भूल गया हो । इन अव्यवस्थाओं के कारण मार्केट व बस स्टैंड पर आने – जाने वाले राहगीरों , यात्रियों व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इन अव्यवस्थाओं को जल्द ही दुरुस्त करने की मांग की है। तो वही स्थानीय खंड विकास अधिकारी रामजी लाल मीणा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से जांच करवाकर जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

फोटो।बानसूर। शौचालय पर लटका ताला व लागत पट्टीका।