breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा किलोमीटरों लम्बा जाम,वाहनों की लग रही लम्बी कतारें,10 मिनट का सफर तय करने में घण्टों का लग रहा समय I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूतली कट पर फ्लाईओवर निर्माण व बारिश के चलते शनिवार को भी किलोमीटरों लम्बा जाम लगा रहा। पूतली कट से जयपुर व दिल्ली हाइवे पर दोनों तरफ 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जो सफर 10 मिनट का था उसे पार करने में वाहन चालकों को 04 घंटे से अधिक का समय लग रहा था। छोटे वाहन व बस जाम के चलते शहर की सडक़ों पर निकल पड़े, जिससे शहर में भी जाम के हालात बन गए। सूचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भेजा गया, लेकिन वाहनों के दबाव के आगे वो ना काफी साबित हुआ। हाईवे पर गुरूवार से शुरू हुआ जाम शनिवार तक भी जारी रहा। जाम के चलते वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ था। पिछले दिनों जयपुर-दिल्ली हाइवे के पूतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया। इसके चलते यातायात को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया, लेकिन निर्माणकर्ता कंपनी की ओर से डायवर्जन के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने से पूतली कट के दोनों तरफ हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। एसडीएम सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि जाम के चलते कोटपूतली सहित पनियाला व सरूण्ड पुलिस थाने से जाप्ता मंगवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाने के प्रयास किये जा रहे है लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने से परेशानी हो रही है। बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति से जिला कलक्टर को भी अवगत करवाया गया है। वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार ने कोटपूतली में लग रहे जाम को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए छोटे वाहन चालकों से अपील की है कि वे वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली-दौसा-जयपुर हाईवे का प्रयोग करें।