breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

कोटपूतली शहर हुआ जलमग्न,नगर परिषद की व्यवस्थाओं की खुली पोल व ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर जलमग्न हो गया। नगर परिषद शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है। कोटपूतली की हर गली हर चौराहे पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कोटपुतली की सड़कों में हो रहे गड्ढों मैं अब पानी भरा रहने लगा है दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल राहगीर कब गड्ढे में गिर जाए कोई पता नहीं है क्योंकि सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और गड्ढों में पानी है। एक तरफ तो कोटपुतली नगर परिषद कोटपूतली शहर में सौंदर्य करण का दावा करती है दूसरी तरफ सड़कों की स्थिति दयनीय है। सड़कों की स्थिति इस कदर खराब है कि सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे सड़क पर ठोकर खाकर गिर जाना आम बात हो गई है। नगर परिषद विकास के बड़े-बड़े दावे करती है और और शहर से पानी निकास की व्यवस्था पर फेलियर साबित हो रही है।कोटपूतली पुलिस थाना एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट परिसर के बीच से जाने वाली मुख्य सड़क पर नदी बह रही है। पैदल राहगीर एवं स्कूल जाने वाले बच्चे पानी में से होकर जा रहे हैं। टी.वी. टावर से लेकर बानसूर रोड तक एवं अग्रसेन तिराहे से मुख्य चौराहे तक सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। मुख्य बाजार की बात करें तो राम भवन से लेकर अग्रसेन तिराहे तक बारिश आते ही नदी बहने लग जाती है। पुरानी नगर पालिका के पास से नगर पालिका पार्क के पीछे जाने वाली सड़क पर भी हालात खराब हैं जरा सी बारिश आते ही शहर में चारों तरफ पानी ही पानी भर जाता है। लोगों की दुकानों एवं मकानों में पानी जाना आम बात हो गई है। कोटपूतली नगर परिषद विकास के झूठे दावे कर रही है नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। शहर का आम आदमी परेशान हो चुका है यह हालात हैं जिला कोटपूतली के। जबकि कोटपुतली नगर परिषद तहसील स्तर की भी व्यवस्थाओं को सुधारने में नाकाम रहा है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय विधायक आंखें बंद करके सो रहे हैं। सोचने की बात तो यह है कि इन सड़कों से कोटपुतली जिले के आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी कई बार गुजरते हैं। फिर भी इनको आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।