कोरोना

सीएचसी को पांच ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिए

मेरठ – फलावदा क्षेत्र के गांव नागौरी के धर्मार्थ अस्पताल में क्षेत्र के सभी लोगों के लिए निशुल्क इलाज के लिए बनाए गए कॉविड सेंटर में विदेश में बैठे गांव के मूल निवासी जयपाल सिंह राठी ने अपने मित्रों के सहयोग से 15 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर निशुल्क उपलब्ध कराए थे।

नागौरी की श्रीराम ग्राम विकास समिति ने शुक्रवार को कोविड सेंटर के लिए पांच ऑक्सीजन कन्संट्रेटर एसडीएम कमलेश गोयल और सीएचसी प्रभारी को सौंप दिए हैं। श्रीराम ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विनीत कुमार राठी यह जानकारी दी। उधर, ग्राम निलोहा के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को कोरोना से बचाव के लिए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में गांव की महिलाओं, ग्रामीणों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यज्ञ भुवन चन्द्र शास्त्री ने संपन्न कराया। यज्ञ में बाबूराम धामा, राजपाल सिंह, केन्द्र पाल सिंह, प्रधान अमरेश देवी, सोहनबीर, पूर्व प्रधान नीरज कुमार, ओमपाल सिंह, ओमकार, हरेन्द्र कुमार, सोमपाल, देव प्रताप धामा, अनुज कुमार, कंवरपाल, अवधपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने आहुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *