बिज़नेस

अब बिजनेसमैन बनने चले ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा

पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा समेत अन्य खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था.

नई दिल्ली:

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा (Olympian Neeraj Chopra) अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने मार्केटिंग प्लेटफॉर्म One Impression में निवेश किया है. हालांकि कंपनी में उन्होंने कितना निवेश किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने वित्त पोषण के ‘रणनीतिक दौर’ में निवेश किया है. कंपनी ने ममाअर्थ के वरुण अलघ, पीपुल ग्रुप के अनुपम मित्तल, करणदीप आनंद (पूर्व में मेटा के साथ), कॉमेडियन जाकिर खान और कानन गिल समेत निवेशकों के एक समूह से दस लाख डॉलर (करीब 7.4 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. 

बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा समेत अन्य खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2021  ) से सम्मानित किया था. बता दें कि ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल शूटर अभिनव बिंद्रा के अलावा नीरज चोपड़ा ने दूसरी बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीतकर इतिहास रच दिया था और टोक्यो पैरालिंपिक में, भारतीय एथलीटों ने 19 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे.