उद्योगकृषि

एक आइडिया से बनाई कंपनी…फिर 350 किसानों को जोड़ा…अब खाड़ी देशों में बेचते हैं अपनी मिर्ची

वाराणसी से करीब 20000 मीट्रिक टन कृषि उत्पाद खाड़ी समेत कई देशों को एक्सपोर्ट हो चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

वाराणसी से करीब 20000 मेट्रिक टन उत्पाद कृषि का खाड़ी और अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट शुरू हो चुका है. सरकारी एजेंसी एपीडा (APEDA) के अंतर्गत काम कर रही अलग-अलग कंपनियां हैं जो किसानों को अपने साथ जोड़ रही हैं. यह कंपनियां इन किसानों से उत्पाद इकट्ठा करती हैं और उनको एपीडा के माध्यम से रेल मार्ग (Indian Railway) या फिर बनारस एयरपोर्ट हवाई मार्ग (Flights) से एक्सपोर्ट करती हैं.. पिछले 1 साल में 10 से ज्यादा ऐसी कंपनियां विकसित हुई है जो किसानों की ऐसी सहायता कर रही है. एक कंपनी है त्रिसागर फार्म एक्सपोर्ट, जिसने पिछले 1 साल में 350 किसानों को अपने साथ जोड़ा है. मिर्च आलू समेत कई उत्पाद ये कंपनी किसानों से इकट्ठा करती है और उनको एक्सपोर्ट करती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसानों को एक्सपोर्ट मार्केट के मुताबिक उनकी फसल का रेट मिलता है जो कि पूर्वांचल जैसे इलाके में किसानों की जिंदगी सुधारने का एक बहुत बड़ा जरिया है.

पहले किसानों को जोड़ा

शाश्वत पांडेय ने टीवी9 डिजिटल से बाचतीच में बताया कि की यह फर्म त्रिसागर कृषि उत्पाद कंपनी गोपीगंज भदोही पिछले 1 साल से पूर्वांचल के इलाके में अपना काम कर रही है जिसने 350 से ज्यादा किसानों को अपने साथ जोड़ा है.

…बस शुरू हो गया है एक्सपोर्ट

किसानों से इकट्ठा किए गए इस कंपनी के उत्पाद खाड़ी के देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. अब तक तकरीबन ढाई लाख मैट्रिक टन सब्जियां खाड़ी देशों में भेज दिया है.

यहां के किसानों को प्रत्येक दिन बाजार की कीमत से एक रुपये अधिक की कीमत पर उनके खेत से उत्पाद उठाया जाता है किसानों को कहीं आने जाने की जरुरत नहीं होती है.

इस पहले चरण में आसपास के 10 गांवों के किसानों को हमने जोड़ लिया है. अब तक 20000 मीट्रिक टन मीर्ज की सप्लाई की गई है जबकि  सब्जियां  सैकड़ों टन सप्लाई की गई है, इससे सैकड़ों किसानों को सीधे सीधे फायदा मिला है. वराणसी के आसपास एक व्यावसायिक माहौल बनने लगा है. इसमें कई सौ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

मिल चुका है सम्मान

कुछ दिनों पहले फार्मर प्रोड्यूसिंग कंपनी त्रिसागर कृषि उत्पाद कंपनी गोपीगंज भदोही को कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर द्वारा सम्मानित किया गया है.

यह सम्मान कंपनी को बेस्ट इमर्जिंग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की श्रेणी में दिया गया ..हमारे संस्थान को हिमाचल प्रदेश के सोलन में केंद्रीय मत्स्य पशुपालन एवं दुग्ध उद्योग (Central Fisheries & Dairy Industries) केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने सम्मानित किया.