खेल

रणजी ट्रॉफी पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, दो चरणों में होगा आयोजन, फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा पहला फेज

33 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. BCCI ने 4 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन दो चरणों में होगा, इसकी जानकारी BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को दी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 33 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. BCCI ने 4 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब BCCI सचिव ने इसके दो चरणों में आयोजन की बात कही है. टूर्नामेंट का पहला फेज जो कि IPL 2022 के आगाज से पहले खेला जा रहा है, वो करीब एक महीने लंबा होगा. यानी ये फरवरी से मार्च तक खेली जाएगी.

कोरोना के चलते रणजी ट्रॉफी का आयोजन पिछले साल भी नहीं हो सका था. इस साल इसे 13 जनवरी से खेला जाना था. लेकिन आयोजन में जब 10 दिन शेष रह गए थे, तब कोरोना को लेकर बिगड़े हालात को देखते हुए BCCI ने इसे टाल दिया था.