बिज़नेस

बजट से एक हफ्ते पहले और बाद पिछले 8 वर्षों में शेयर बाजार का कैसा रहा प्रदर्शन

बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी आई है. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछाल है जबकि निफ्टी 17300 के पार निकल गया है.

आज से संसद का बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी पूरे देश को बजट से काफी उम्मीदें हैं. सिर्फ आम आदमी के लिए ही नहीं बल्कि शेयर बाजार के लिए बजट एक बड़ा इवेंट होता है. बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी आई है. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछाल है जबकि निफ्टी 17300 के पार निकल गया है. बजट से पहले और बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. बजट वाले दिन से एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद, बाजार निफ्टी महज 0.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट की रिपोर्ट का यह विश्लेषण पिछले दस सालों के डेटा पर आधारित है.

एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से एक हफ्ते पहले शेयर बाजार में 4000 अंक से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी 2022 को बाजार में 800 अंकों की तेजी आई है.

बजट से एक हफ्ते पहले निफ्टी ने दिया निगेटिव रिटर्न

बजट से एक हफ्ते पहले की बात करें को बीते पांच साल में 4 बार निगेटिव रिटर्न दिया है. यानी बाजार में बजट को लेकर उम्मीदें कम रहती हैं. इसका बड़ा कारण 2017 में लागू हुआ जीएसटी रहा. जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स जुड़े बदलाव की ज्यादा गुंजाइश नहीं बची है. यही कारण है कि 2018 से लेकर 2021 के दौरान निफ्टी ने बजट से एक हफ्ते पहले एक चौथाई फीसदी से लेकर 5.13 फीसदी तक निगेटिव रिटर्न दिया है. साल 2017 में बजट से एक हफ्ते पहले निफ्टी ने 1.01 फीसदी रिटर्न दिया था. वहीं साल 2018 में -0.53 फीसदी, 2019 में -0.17 फीसदी, 2020 में -2.34 फीसदी और साल 2021 में -5.13 फीसदी रिटर्न दिया.

बजट के 1 हफ्ते बाद बाजार का प्रदर्शन

बजट के एक हफ्ते बाद बाजार के प्रदर्शन को देखें तो पिछले 8 वर्षों में 5 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. साल 2021 में बजट के एक हफ्ते बाद निफ्टी ने सबसे ज्यादा 6.85 फीसदी का रिटर्न दिया. साल 2019 में बजट के एक हफ्ते बाद निफ्टी 3.83 फीसदी, 2017 में 1.47 फीसदी, 2016 में 5.29 फीसदी और साल 2015 में 2.09 फीसदी बढ़ा है.

वहीं साल 2020 में निफ्टी ने 0.17 फीसदी, साल 2019 में 2.38 फीसदी, 2018 में 5.87 फीसदी और साल 2014 में 1.64 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.

वहीं साल 2020 में बजट के एक हफ्ते बाद निफ्टी ने -2.51 फीसदी, जुलाई 2019 में -1.14 फीसदी, 2018 में -0.10 फीसदी, 2016 में 0.61 फीसदी, 2014 में 0.23 फीसदी और 2013 में -1.79 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया.

बजट के दिन बाजार का रुख

बजट के दिन शेयर बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो बीते 9 वर्षों में 5 बार बजट के दिन स्टॉक मार्केट में तेजी रही है. साल 2021 में शेयर बाजार में सबसे ज्यादा 4.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2019 में बाजार 0.58 फीसदी, साल 2017 में 1.81 फीसदी, साल 2015 में 0.65 फीसदी और साल 2014 में बाजार 0.14 फीसदी बढ़ा था.

दूसरी ओर, साल 2020 में निफ्टी ने -2.51 फीसदी, जुलाई 2019 में -1.14 फीसदी, 2018 में -0.10 फीसदी, 2016 में 0.61 फीसदी, 2014 में 0.23 फीसदी और 2013 में -1.79 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया.