अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउद्योगटेैक्नोलाजीट्रेडिगंदेशनौकरीबिज़नेसबॉलीवुडभारतमनोरंजनमहाराष्ट्रामुंबईराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसने वाली है ‘छोटी मुंबई नगरी’ यमुना अथॉरिटी का स्पेशल प्लान

नोएडा गौतम बुद्ध नगर  : यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी  से बड़ी खबर है। यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास देश की सबसे बड़ी फिनटेक सिटी बसाई जाएगी । यमुना सिटी के सेक्टर-7 में फिनटेक सिटी के लिए 700 एकड़ जमीन रिर्जव कर दी गई है। यमुना अथॉरिटी ने फिनटेक सिटी बसाने के लिए डीपीआर भी तैयार करा ली है। पहले चरण में 250 एकड़ जमीन पर फिनटेक सिटी बसाई जाएगी। इसे मिनी मुंबई का कहा जाएगा।

फिनटेक सिटी में मिलेंगी यह सुविधाएं

फिनटेक सिटी में एक ही स्थान पर मुंबई की तर्ज पर स्टॉक एक्सचेंज, डिजिटल मनी ट्रांसफर, क्राउन फंडिग, ग्लोबल रेगूलेटरी, बैंक, इंश्योरेश कंपनी, कॉरपोरेट कंपनी, आर एंड आर, शॉपिंग सेंटर, ब्लॉक चेन, ई-पेमेंट गेटवे, एक्सचेंज, रिसर्च सेंटर, डिजिटल मनी, ऑनलाइन बैकिंग, सेबी और आरबीआई का दफ्तर, इनवेस्टमेंट, कवर्ड फंडिग, अंडर टेकिंग बैंक, डाटा सेंटर समेत सेवन व फाइव स्टार होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स समेत तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे विकसित की जाएंगी।

एयरपोर्ट से 3 मिनट की दूरी पर होगी फिनटेक सिटी

फिनटेक सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर दूरी पर होगी। आईजीआई से 72 किलोमीटर, नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 40 किलोमीटर, आगरा से 130 किलोमीटर, डीएमआईसी हब से 55 किलोमीटर, फरीदाबाद से 53 किलोमीटर, गुरुग्राम से 80 किलोमीटर, गाजियाबाद से 75 किलोमीटर और अलीगढ़ से 65 किलोमीटर दूरी होगी। नेाएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिनटेक सिटी पहुंचने में मात्र 3 मिनट लगेंगे। फिनटेक सिटी के नजदीक ही इंटरनेशनल फिल्म सिटी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजेस्टिक पार्क, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क और हेरीटेज सिटी बसाई जा रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं विकसित करेगा प्राधिकरण

फिनटेक सिटी में कमर्शियल, इंस्टिट्यूशन और कॉमन फैसिलिटी वाला भूमि उपयोग होगा। चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। इसमें कन्वेंशन सेंटर, ऑडोटोरियम, सर्विस अपार्टमेंट और शोरूम आदि की भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।