खेल

28 साल के गेंदबाज ने 2 ओवर के अंदर मचाया हाहाकार, 5 रन देकर किए 5 शिकार, T20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

28 साल के गेंदबाज ने अपनी गेंदों से कुछ ऐसा मायाजाल बुना कि फिर जो हुआ वो समझिए किसी भी टी20 क्रिकेट में पहली बार ही देखने को मिला है.

क्रिकेट में आजकल क्या चल रहा है. अगर आप पूछेंगे तो मैं कहूंगा – लेग स्पिनर. इधर, वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो-दो लेग स्पिनर लेकर मैदान पर उतर रहे हैं. तो उधर टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबलों में भी लेग स्पिनर का ही सितम दिख रहा है. मुकाबला था जर्मनी और बहरीन के बीच. इस मैच में बहरीन की ओर से खेल रहे 28 साल के लेग स्पिनर जुनैद अजीज (Junaid Aziz) ने अपनी गेंदों से कुछ ऐसा मायाजाल बुना कि फिर जो हुआ वो समझिए किसी भी टी20 क्रिकेट में पहली बार ही देखने को मिला है.

दाएं हाथ के बहरीन के लेग स्पिनर जुनैद अजीज ने जर्मनी के खिलाफ मैच में ये कमाल 5 विकेट लेकर किया. अब आप कहेंगे कि टी20 क्रिकेट में 5 विकेट तो पहले भी लिए जा चुके हैं. तो आपकी बात बिल्कुल जायज है. लेकिन, यहां फर्क इतना है कि अजीज ने ये 5 विकेट मैच में डाले अपनी पहली 10 गेंदों पर हासिल किए हैं. मतलब उन्होंने अपने कोटे के 2 ओवर भी नहीं फेंके और जर्मनी की आधी टीम डगआउट पहुंच गई.

1.4 ओवर, 5 रन, 5 विकेट… और बन गया रिकॉर्ड

जुनैद अजीज ने जर्मनी के खिलाफ सिर्फ 1.4 ओवर गेंदबाजी की और इसमें उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. इसी के साथ जुनैद अजीज T20 क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 2 ओवर से भी कम डालकर मैच में 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो टी20 इंटरनेशनल में बहरीन के लिए भी 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.

जुनैद अजीज बने बहरीन की जीत के हीरो

जुनैद अजीज की इस कातिलाना गेंदबाजी का असर ये हुआ कि मैच में जर्मनी की टीम 106 रन पर ढेर हो गई. जवाब में 107 रन का जो टारगेट बहरीन को मिला, उसे  उसने 16वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. और 6 विकेट से मुकाबला 26 गेंद पहले ही जीत लिया. बहरीन की टीम पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप का क्वालिफायर खेल रही है और उस लिहाज उसका ये प्रदर्शन कमाल का है. जर्मनी पर 6 विकेट से मिली जीत का हीरो 10 गेंदों की गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले जुनैद अजीज को ही चुना गया.