फोटो

जमीन और पानी में चलने वाली दुनिया की पहली लग्‍जरी कार पेश की गई पर ये पानी में कैसे चलेगी, यह जान लीजिए

लंदन में सड़क और पानी दोनों पर चलने वाली दुनिया की पहली लग्‍जरी स्‍पोर्ट्स कार पेश की गई है. यह होवरक्राफ्ट सड़क और पानी पर 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. जानिए यह पानी में कैसे चलती है…

लंदन में सड़क और पानी दोनों पर चलने वाली दुनिया की पहली लग्‍जरी स्‍पोर्ट्स कार(World’s first luxury sports car) पेश की गई है. यह होवरक्राफ्ट (Hovercrafts) सड़क और पानी पर 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इसी साल से इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है. शुरुआती दौर में पहले इसे 180 ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जाएगा. ऑटोमोबाइल वर्ल्‍ड में इस खास तरह की कार की चर्चा है. 2/5डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पानी और जमीन पर चलने वाली होवरक्राफ्ट का कॉन्‍सेप्‍ट नया नहीं है. 1950 में भी ऐसी कार तैयार की गई थी, लेकिन नई होवरक्राफ्ट को तैयार करने वाली कंपनी वॉनमर्सियर ने इसमें कई तरह के इनोवेशन किए हैं. यह इलेक्ट्रिक व्‍हीकल इनोवेशन और नई तकनीक का मेल है. इस तरह से यह कार खास है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पानी और जमीन पर चलने वाली होवरक्राफ्ट का कॉन्‍सेप्‍ट नया नहीं है. 1950 में भी ऐसी कार तैयार की गई थी, लेकिन नई होवरक्राफ्ट को तैयार करने वाली कंपनी वॉनमर्सियर ने इसमें कई तरह के इनोवेशन किए हैं. यह इलेक्ट्रिक व्‍हीकल इनोवेशन और नई तकनीक का मेल है. इस तरह से यह कार खास है. 3/5इस होवरक्राफ्ट में पेट्रोल इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है. इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं. इसके अलावा इसमें एडवांस डायरेक्‍शन सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है. इससे मदद से आसानी से ड्राइवर गाड़ी को रोक सकता है, मोड़ सकता है और रिवर्स कर सकता है. इसमें ओपन कॉकपिट है जिससे इसे फाइटर जेट का लुक दिया गया है और इसमें डिजिटल डैशबोर्ड भी है. इस होवरक्राफ्ट में पेट्रोल इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है. इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं. इसके अलावा इसमें एडवांस डायरेक्‍शन सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है. इससे मदद से आसानी से ड्राइवर गाड़ी को रोक सकता है, मोड़ सकता है और रिवर्स कर सकता है. इसमें ओपन कॉकपिट है जिससे इसे फाइटर जेट का लुक दिया गया है और इसमें डिजिटल डैशबोर्ड भी है. 4/5रिपोर्ट के मुताबिक, इस होवरक्राफ्ट की कीमत 75 लाख रुपये है. अब समझते हैं जमीन पर चलने वाली कार पानी में कैसे तैर लेती है. यह एयर कुशन व्‍हीकल है इसकी मदद से यह पानी में भी रफ्तार भर सकती है. इस तरह के व्‍हीकल में खास तरह का हवा का दबाव पैदा किया जाता है. इसके कारण यह यह तैर पाती है.रिपोर्ट के मुताबिक, इस होवरक्राफ्ट की कीमत 75 लाख रुपये है. अब समझते हैं जमीन पर चलने वाली कार पानी में कैसे तैर लेती है. यह एयर कुशन व्‍हीकल है इसकी मदद से यह पानी में भी रफ्तार भर सकती है. इस तरह के व्‍हीकल में खास तरह का हवा का दबाव पैदा किया जाता है. इसके कारण यह यह तैर पाती है. 5/5इसे तैयार करने वाली कंपनी पहली खेप में फिलहा 50 मॉडल तैयार कर रही है. यह 75 लाख रुपये में उपलब्‍ध होगी. अगर कोई कस्‍टमर इसे कस्‍टमाइज कराता है तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है. हाल में पेश की गई कार को लाल रंग में लाया गया है. इसे तैयार करने वाली कंपनी पहली खेप में फिलहा 50 मॉडल तैयार कर रही है. यह 75 लाख रुपये में उपलब्‍ध होगी. अगर कोई कस्‍टमर इसे कस्‍टमाइज कराता है तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है. हाल में पेश की गई कार को लाल रंग में लाया गया है.