भारत

एंबुलेंस कर्मचारियों की संवेदनहीनता, अचानक गर्भपात के बाद पीड़िता की बहन से कराई गाड़ी की साफ-सफाई

एक तरफ पीड़िता की बहन अस्पताल में दाखिले के लिए परेशान हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस (Ambulance) चालक उस पर सफाई का दबाव बनाने लगा.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एंबुलेंस (Ambulance) में महिला का गर्भपात होने के बाद कर्मचारियों ने उसकी बहन से सफाई कराकर संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. हैरान करने वाली ये घटना स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) प्रभुराम चौधरी के गृह जिले की है. मामला उजागर होने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि इस मामले में एंबुलेंस के जिला कॉर्डिनेटर से बात की गई है. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

खबर के मुताबिक पीड़ित महिला गैरतगंज से जिला अस्पताल पहुंची थी. वह 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल (District Hospital) पहुंचने से पहले ही महिला का गर्भपात (Abortion) हो गया. इस बीच एंबुलेंस कर्मचारियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. अचानक गर्भपात होने से महिला को ब्लिडिंग शुरू हो गई, जिसकी वदह से एंबुलेंस खून से सन गई थी. जैसे ही महिला अस्पताल पहुंची, एंबुलेंस कर्मचारियों ने पीड़िता की बहन से पहले सफाई करने को कहा.

एंबुलेंस चालक की संवेदनहीनता

एक तरफ पीड़िता की बहन अस्पताल में दाखिले के लिए परेशान हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस चालक उस पर सफाई का दबाव बनाने लगा. पीड़िता की बहन को मजबूरी में पहले गाड़ी की साफ सफाई करनी पड़ी. सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा का कहना है कि रविवार शाम को गैरतगंज से एक महिला को अस्पताल लाया गया था. इस दौरान उसका गर्भपात हो गया. एंबुलेंस कॉर्डिनेटर से बात करने पर पता चला है कि महिला के परिजनों ने खुद ही गाड़ी साफ की है. मामले की जांच कराई जा रही है.

मरीज की बहन से कराई एंबुलेंस की सफाई

हैरान करने वाली ये घटना रायसेन जिला अस्पताल की है. अस्पताल जा रही महिला का अचानक एंबुलेंस में ही गर्भपात हो गया. अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारियों ने उसकी बहन पर पहले साफ-सफाई करने का दबाव बनाया, जिसके बाद मजबूरन उसे पहले सफाई करनी पड़ी. इस मामले की शिकायत अस्पताल से की गई है. वहीं मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.