Advertisement

‘मुझे एक काली एक्ट्रेस बताइए जो सुपरस्टार हो’ बॉलीवुड में छाए रेसिज्म पर तल्ख हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड में रेसिज्म और नेपोटिज्म एक ऐसा मुद्दा काफी पुराना है, दशकों से इसपर चर्चा चलती आ रही है। कंगना रनोट जैसे कुछ स्टार्स इसपर खुलकर अपनी बात रखते हैं, तो कुछ इसपर चुप रहा ही उचित समझते हैं। तो अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखने वालों में एक्टर नवाजु्द्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नवाज ने साफ शब्दों में कहा कि बॉलीवुड में नोपिटोज्म भी चलता है और रेसिज्म भी। ये दोनों ही चीजें फिल्म इंडस्ट्री का काला सच हैं।

एबीपी न्यूज के इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म तो है ही इसके साथ-साथ रेसिज्म भी है। मुझे एक काली एक्ट्रेस बताइए जो सुपरस्टार हो या स्टार हो। एक्टर तो मैं हूं…क्या काले लोग अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते? ये हमारी सोसाइटी में भी है और बॉलीवुड में भी है। मुझे एक एक्ट्रेस बात दीजिए जो काली हो। मैं तो अपनी जिद की वजह से स्टार हूं। बहुत सारी एक्ट्रेस में ऐसी जिद थी भी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपकी एक्टिंग में भी वो बात होनी चाहिए।’

नवाज ने अपने करियर से लेकर अपनी सादगी और सपनों के घर तक पर खुलकर बात की। इस दौरान जब नवाजुद्दीन से जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जुड़ा सवाल किया गया तो इन्होंने इस सवाल पर तुरंत जवाब दिया। एक्टर ने कहा, ‘मैंने अभी तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है मैं देखूंगा और जरूर देखूंगा’।

नवाजद्दीन से जब पूछा गया कि, ‘क्या इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड बंटा हुआ है? तो उन्होंने कहा, ‘ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन हर फिल्म को बनाने का हर निर्देशक का अपना नजरिया होता है। उन्होंने अपने नजरिए से फिल्म बनाई आगे भी निर्देशक अपने नजरिए से फिल्म बनाएंगे। मैंने ये फिल्म नहीं देखी, लेकिन फिल्मों में कुछ चीजें जोड़ी भी जाती हैं, लेकिन जब ऐसे फिल्में निर्देशक बनाएंगे तो जाहिर है फैक्ट चैक कर के बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *