अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशकृषिदेशनौकरीबिज़नेसभारतमन की बातराष्ट्रीयविधिशिक्षा

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रैली निकाली

जहांगीरपुर:-(सुहेल खान ) क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन विधा मंदिर इंटर कॉलेज स्कूल में लौह पुरुष स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा विद्यालय परिवार के साथ बच्चों ने कस्बा जहांगीरपुर में तरह तरह के स्लोगन लिखी पट्टिकाए हाथों में लेकर राष्ट्रीय एकता संबंधी नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली को महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलिज स्कूल के संचालक पवन छौकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बच्चों की रैली झाझर रोड, कॉलेज बस स्टैंड,मौहल्ला सुनारन से होती हुई महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्कूल जहांगीरपर पर समापन हुआ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कराने के उद्देश्य से आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से यह रैली निकाली गई है इससे बच्चों को भारत के महान क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके इस मौके पर विद्यालय परिवार के बोबी शर्मा,पृथ्वीराज चौहान,अरुण गोयल,अनुपम शर्मा ,प्रियंका चौहान, दुर्गेश मौजूद रहे!वही ब्रह्मा देवी अमी चंद कन्या इंटर कॉलेज मे भी राष्ट्रीय एकता संबंधी शपथ ग्रहण कराई और और लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा विद्यालय के छात्राओं ने दौड़ प्रतियोगिता मे भाग लिया!इस अवसर पर सुमत प्रकाश गौड़,मनोज सिंह, दानवीर सिंह,भारती सिंह,दिव्या, छाया,अंजलि व समस्त स्टॉप आदि मौजूद रहे।