जुर्म

जंगल से मिले बॉडी पार्ट्स श्रद्धा के निकले, ऑटोप्सी में हुआ खुलासा

नई दिल्ली:  

Shraddha walkar Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. शातिर आरोपी आफताब ने आरी से अपनी लिव-इन पाटर्नर की हत्या करके उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे. श्रद्ध की ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का पता चला है. इस मामले में पुलिस को जंगल से मिले बॉडी पार्ट्स श्रद्धा के ही निकले हैं. श्रद्धा की डीएनए (DNA) जांच (Shraddha walkar Murder Case) में खुलासा हुआ है कि जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में आरोपी आफताब ने पहले अपनी लिव-इन पाटर्नर श्रद्धा की हत्या की और फिर लोहे काटने वाली आरी से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए. इसके बाद उसने एक-एक शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका. इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से 23 हड्डियां और बाल बरामद किए थे. माइटोकॉन्ड्रियल DNA जांच में पता चला कि जंगल से मिली हड्डियां और बाल श्रद्धा के ही हैं. वहीं, पिछले महीने आई एक और डीएनए रिपोर्ट में हड्डियां श्रद्धा के होने की पुष्टि हुई थीं.