ALWARbreaking newsRAJASTHANअंतरराष्ट्रीयदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

25 जनवरी से करेगें धरना प्रदर्षन – पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा, 5 दिन में किसानों की बिजली की समस्या दूर नहीं हुई तो धरने पर बैठगें

मुकेश कुमार शर्मा बानसूर:- कस्बे में 17 से 18 घंटे की बिजली कटौती को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 5 दिन में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई तो बानसूर में 25 जनवरी से विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पुरी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और राज्य सरकार की होगी। सरकार को लोगों की परवाह नहीं पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने उद्योग मंत्री बानसूर विधायक शकुंतला रावत के साथ राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बानसूर में किसानों की हालत खराब है। कैबिनेट मंत्री पांच सितारा होटलों और लग्जरी बंगलों में बैठी हुई है। उन्हें किसानों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। बानसूर के किसान ठिठुर रहे है। जब बिजली का नंबर आता है और किसान खेत में पहुंचता है तो बिजली गायब मिलती है। लेकिन मंत्री को किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 4 डिग्री सेल्सियस तापमान है, पाला पड़ रहा है, किसानों के बच्चें बीमार है, किसान बीमार है और बिजली समय पर नहीं आ रही है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बिजली के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। तो वहीं जब घरेलू महिलाएं शाम के वक्त खाना बनाने जाती हैं उस समय बिजली नहीं होती। जबकि कहा गया था कि 24 घंटे घरेलू बिजली दी जाएगी। लेकिन राजस्थान सरकार आम लोगों को लूटने के अलावा कुछ नही कर रही है। 5 दिन का दिया अल्टिमेटम पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बानसूर में आमजन परेशान है। चाहे अस्पताल हो, थाना कचहरी हो। सभी जगह हालात खराब बने हुए हैं। उन्होंने कहा की अगर 5 दिन में बिजली बोर्ड ने किसानों को बिजली समय पर नहीं दी तो बानसूर में 25 जनवरी से धरने पर बैठेंगे। धरना जब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं होती।