breaking newsJEWARउत्तर प्रदेशजुर्मदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

थाना जहांगीरपुर पुलिस का नया खेल,लूट की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की।

कृष्णा वत्स,जहांगीरपुर:-जहां एक तरफ़ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए प्रयासरत हैं उत्तर प्रदेश पुलिस घटनाओं को छिपाती जिससे क्रिमिनलों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वो बेफ्रिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना जहांगीरपुर बुलंद शहर पुलिस का सामने आया है। थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में 20 दिन के अन्दर एक ही स्थान पर तीन लोगों से मारपीट कर लूट को अंजाम दिया गया है।एक मामले में तो थाना पुलिस ने 2 जनवरी 2023 को लूट की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर दी है। बताया गया है कि पहली घटना से दो तीन दिन बाद ही रान्हेरा गौतमबुद्ध नगर के व्यक्ति से उसी स्थान पर मोटर साइकिल लूट ली जाती है बताया जाता है कि थाना पुलिस ने उस घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। तीसरी घटना 16 जनवरी को धनसिया गौतमबुद्ध नगर निवासी सुधीर कुमार पुत्र अजयपाल सिंह के साथ हुई है। अजयपाल ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी कर मोटर साइकिल U P 16 D A 9770 से अपने गांव आ रहा था कि परौरी गांव से पुलिया व परौरी के बीच पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर दो लोग आए और मेरे सिर में पीछे डंडे से वार किया मैने हेलमेट पहन रखा था जो टूट गया। मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने मेरी मोटर साइकिल रुकवाकर डंडे से मारपीट शुरू कर दी और बदमाश ने तमंचा तानकर मेरी जेब से पैसे और मोबाइल लूट लिया लूटने के बाद भी मेरे को जमीन पर गिराकर डंडे से पीटते रहे बाद में दोनों बदमाशों ने मुझे सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया और मेरी मोटर साईकिल को भी लूट कर ले गए। मैं झाड़ियों में से निकल कर कुछ दूर ही चला कि जिस तरफ बदमाश गए थे उसी तरफ से पुलिस की गाड़ी आई और मुझसे पूछताछ की मैंने सारा वाकया पुलिस को बताया। पुलिस वाले थोड़ी देर इधर उधर घूमे बाद में मुझे मेरे घर पर छोड़ कर चले गए। अगले दिन मैं परिजनों के साथ लूट की रिपोर्ट लिखवाने थाना जहांगीरपुर गया तो थाना प्रभारी ने मुझसे कहा कि हम लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे इससे सरकार की बदनामी होगी वह मुझे व मेरे भतीजे को एक कमरे में ले गए और अपने आप बोल बोल कर मेरे भतीजे से तहरीर लिखवा कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।