ALWARbreaking newsRAJASTHANजुर्मट्रेडिगंदेशभारतराज्यराष्ट्रीय

बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली,एसपी तेजस्विनी गौतम ने मौके पर पहुंच ली जानकारी|

बानसूर:-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बालावास में सोमवार को दिनदहाड़े 3 से 4 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे युवक के पेट में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल बानसूर लाया गया। जहा डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने पर कोटपुतली रैफर कर दिया गया। आपको बता दे की घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। जहां सुनील यादव उर्फ टूल्ली निवासी बालावास भूपसेडा में शराब का ठेका चलाता है । सुनील सुबह 9 बजे ठेके की बालावास ब्रांच पर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान कृष्ण पहलवान और केडी रतनपुरा सहित दो अन्य बदमाश वहां पर आए और युवक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लग गए। जिसमें सुनील यादव के पेट में गोली लग गई। जिसपर युवक को बानसूर लाया गया। जहा युवक को कोटपुतली रैफर कर दिया गया। सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भूपसेडा में शराब का ठेका चलाता है, जिसको लेकर बालावास में शराब की ब्रांच डाल रखी है। सुबह 9 बजे ब्रांच पर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान कृष्ण पहलवान और केडी निवासी रतनपुरा और उनके साथ दो लोग ब्रांच पर आए और आते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लग गए। जिसमें उसके पेट में छर्रे लग गए। सुनिल ने बताया कि 10 से 15 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पाकर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली इस दौरान बानसूर थाना अधिकारी हेमराज सराधना ने जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग के मामले में अभी दो से तीन जनों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची। घायल सुनील के मुताबिक रविवार 21 जनवरी 2023 को एक युवक हिमांशु यादव के साथ हथियारों की नोक पर आरोपियों ने मारपीट की थी जिसको लेकर पुलिस थाने में मुख्य आरोपी कृष्ण यादव समेत आठ बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । उसी बात को लेकर युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसपर दो गोलियां सुनील के पेट में लग गई । आपको बता दें कि कल ही बानसूर थाने में फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ हथियार की नोक पर एक युवक से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया होता तो आज फायरिंग नहीं होती। उक्त प्रकरण में पुलिस ने भी माना कि रविवार को हथियार दिखाकर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था। मारपीट में हिमांशु यादव के सिर में चोट भी आई थी उसने अपने शिकायत में बताया कि इन लोगों ने 2 दिन पूर्व भी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी ।