Advertisementbreaking newsRAJASTHANट्रेडिगंदेशभारतराज्यराष्ट्रीयशिक्षा

पवाना अहीर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं का किया सम्मान

बिल्लूरामसैनी :-कोटपूतली के ग्राम पवाना अहीर मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सशक्त नारी सशक्त भारत की पहल को मजबूती प्रदान करने की पहल मे आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता सुमन चौहान व माया यादव ने बालिकाओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के साथ साथ प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को प्रोत्साहन व ईनाम देकर सम्मानित किया गया।प्राध्यापक सुमन चौहान ने बालिकाओं को प्रोत्साहन प्रदान करते हुये बताया कि आज अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भी है जो हमें यह बताता है कि शिक्षा का सही अर्थ साक्षरता तक सीमित नहीं है बल्कि ऐसे नागरिकों के निर्माण से है जो संवेदनशील हों तथा असमानता व भेदभाव के खिलाफ खडे हो सकें। ऐसा होगा तभी शिक्षा दुनिया भर में शांति और समृद्धि का औजार बन सकेगी। उन्होने कहा कि आजादी के बाद बेशक महिलाओं की शिक्षा मे क्रान्तिकारी सुधार हुआ है बावजूद हमारी प्रगति दुनिया के कुछ गरीब देशों जिनमें अफ्रीका और एशिया के देश भी शामिल है, से पीछे रही है। अत: आज सूचना क्रांति की उपलब्धता और ज्ञान के संदर्भ में इसके लिए हमारी सरकारों व विश्व बैंक को मिलकर बालिकाओं के उत्थान के लक्ष्य को पाने के लिए और अधिक कौशिश करने की आवश्यकता है।