ALWARbreaking newsRAJASTHANट्रेडिगंदेशभारतराष्ट्रीयशिक्षा

पाँचवी बोर्ड परीक्षा शुल्क के विरोध में निजी स्कूल संघ ने दिया ज्ञापन

मुकेश कुमार शर्मा बानसूर:– कस्बे के निजी स्कूल संघ ने संघ अध्यक्ष आर सी यादव के नेतृत्व में 5 वीं बोर्ड परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को ज्ञापन दिया। संघ अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा निदेशक बीकानेर द्वारा पाँचवी बोर्ड परीक्षा शुल्क वसूली के आदेश जारी किए जा रहे है जो कानूनी व व्यवहारिक कारणों से गलत है। क्योंकि आटीई प्रावधानों में कक्षा एक से आठ तक किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जाना नियम विरुद्ध है।जबकि आठवीं बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। पाँचवीं बोर्ड परीक्षा शुल्क राजकीय विद्यालयों से नहीं लेना व गैर राजकीय विद्यालयों से लेना नियम विरुद्ध व भेदभाव की श्रेणी में आता है। सभी निजी स्कूल संचालकों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर गत सत्र की कक्षा पाँचवीं की अंक तालिका देने की मांग की। इस मौके पर विजय यादव, रितेश आनंद,विजय सैनी, अजय यादव,के एल शर्मा, जे पी यादव,सुरेंद्र यादव,राखी गुप्ता, सहित अनेक निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।