खेल

हार्दिक के पास सफलतम कप्तान बनने का मौका, क्योंकि..

नई दिल्ली:  

GT Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से बादशाह टीमें इस लीग में निकल कर सामने आई हैं. लेकिन पिछले दो सीजन दोनों ही टीमों के लिए काफी खराब रहे हैं. ऐसे में यह टीमें चाहेंगी वापस से जीत की पटरी पर लौट आया जाए. लेकिन पिछले सीजन गुजरात ने जिस तरीके का प्रदर्शन करके दिखा दिया, आप यह भी कह सकते हैं कि गुजरात की टीम दूसरी बार खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है. 

गुजरात में वह सब हीरे हैं जो एक टीम को मजबूत बनाते हैं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. वही स्लॉग ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाज भी हैं. ऑलराउंडर की कोई कमी नजर नहीं आती. साथ मेंं गेंदबाज भी हरे निशान पर है.

टीम के पास सलामी जोड़ी के रूप में रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल मौजूद है मध्यक्रम में केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर के हाथों में रहेगी. यानी आप देख सकते हैं एक परफेक्ट टीम गुजरात नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं इस सीजन हार्दिक पांड्या किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.

GT संभावित प्लेइंग इलेवन:

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल।

IPL 2023 के लिए GT की प्लेइंग 11

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल

बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)

गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (एएफजी), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आईआरई), शिवम मावी