breaking newsCITY EXPRESS NEWSEDUCATIONHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHANखेलदेशभारतशिक्षा

ग्राम चिमनपुरा स्थित एच.एल. एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित,ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान विधार्थियों को आगे लाना आवश्यक :- पुष्पा सैनी

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली:- निकटवर्ती ग्राम चिमनपुरा स्थित एच.एल. एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधालय के विधार्थियों ने अपार जोश व उत्साह के साथ देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि चाहे पढ़ाई हो, खेलकूद हो या फिर कला सहित अन्य क्षेत्र, बड़ी संख्या में प्रतिभायें ग्रामीण क्षेत्र में है। लेकिन उचित मंच के अभाव में वे आगे नहीं आ पाती। ऐसे में गाँव-ढ़ाणियों के विधालय इन प्रतिभाओं को तराश कर आगे लाते है। जो कि आगे चलकर देश व समाज का भविष्य बन सकती है। हम सभी को आपसी सहयोग से ग्रामीण परिवेश के विधार्थियों पर विशेष ध्यान रखना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत ने भी विधार्थियों के माता-पिता से आज के बदलते परिवेश में बेटे-बेटीयों की आदतों व संगत पर विशेष तौर पर नजर रखने की बात कही। इस दौरान बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले विधार्थियों व शिक्षकों सहित खेलकूद व अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को पारितोषक व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अग्नि वीर योजना में चयनित हुए युवाओं का भी सम्मान किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी, पूर्व सरपंच सांवतराम कसाना, प्रधानाचार्य शीशराम यादव व राजेन्द्र शुक्ल, भवानी सैनी आदि ने भी विचार व्यक्त किये। एकेडमी की ओर से संचालक भोजराज व राजेश रावत एवं प्रधानाचार्य मुखराम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव छीत्तरमल रावत, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत, सत्यनारायण सेठ, अभिषेक अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में विधार्थी, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे।