breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

दार्जिलिंग हाइक व शैक्षणिक भ्रमण में कोटपूतली के मनोज शर्मा व कमलेश कुम्हार का चयन|

बिल्लूराम सैनी, कोटपूतली:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रम सत्र 2023- 24 के अनुसार राजस्थान से बाहर ग्रीष्मकालीन स्काउटर / गाइड दार्जिलिंग हाइक में 08 जून से 12 जून तक व शैक्षणिक भ्रमण 12 जून से 16 जून तक आयोजित होगा। इस दार्जिलिंग हाइक व शैक्षणिक भ्रमण में राज्य के कुल 208 स्काउट मास्टर जाएंगे। जयपुर जिले के 23 स्काउट मास्टर तथा 6 गाइड अध्यापिका कुल 29 स्काउट व गाइड मास्टरों का चयन हुआ। कोटपूतली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बनेठी के स्काउट मास्टर कमलेश कुम्हार का शैक्षणिक भ्रमण व हंस महाविद्यालय कोटपूतली के रोवर लीडर मनोज कुमार शर्मा का दार्जिलिंग हाइक के लिए चयन हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, एडीसी गाइड पूनम यादव,संघ के प्रधान मनोज चौधरी, संघ के सचिव हँसराज यादव, रामबीर यादव,पप्पू राम यादव,हंसराज रावत, देवराज कुमावत ने खुशी जाहिर की। सचिव हंसराज यादव ने बताया कि इससे पहले भी स्थानीय संघ कोटपूतली के स्काउट व गाइड ने राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भाग लेकर स्थानीय संघ का गौरव बढ़ाया।हॉल ही जनवरी में पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में कोटपूतली के स्काउट व गाइडों ने भाग लिया था।