ALWARBEHROR NEWSbreaking newsCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTHINDI NEWSRAJASTHAN

सिलिकोसिस केयरअभियान के तहत एसडीएम ने दी जानकारी|

मुकेश कुमार, शर्मा बानसूर:-अलवर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोथल में जिला नवाचार सक्षम अलवर अभियान के तहत अलवर सिलिकोसिस केयर अन्तर्गत राजस्थान सिलिकोसिस नीति-2019 में सिलिकोसिस की पहचान, उपचार, नियन्त्रण, उन्मूलन एवं पुनर्वास के संबंध में उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी द्वारा सिलिकोसिस हॉट-स्पॉट ग्राम कोथल, बानसूर के श्रमिकों एवं आमजन को अवगत करवाया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक मुकेश कुमार चैधरी, उपजिला अस्पताल के चिकित्सक, ग्राम पंचायत बुटेरी के सरपंच प्रतिनिधि विनोद सिंह उपस्थित रहे, कैम्प के दौरान उपखण्ड अधिकारी, बानसूर के द्वारा उपस्थित सभी श्रमिकों एवं आमजन को कोटपा एक्ट के तहत नशामुक्ति हेतु शपथ भी दिलवायी।