breaking newsCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

नगर परिषद् द्वाराअतिक्रमण मानकर संरचना को ध्वस्त किये जाने का मामला|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली:- स्थानीय नगर परिषद् द्वारा कस्बे के आजाद चौक में तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर विगत 23 जनवरी को कथित रूप से अतिक्रमण मानकर एक संरचना को हटाये जाने की कार्यवाही के मामले में कस्बे के मौहल्ला बुचाहेड़ा निवासी प्रभावित व्यापारी सूर्यकान्त उर्फ मणि पुत्र जगदीश प्रसाद बिदाणी ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर नगर परिषद द्वारा की गई समस्त कार्यवाही पत्रावली की प्रतिलिपी दिलवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि आजाद चौक स्थित बिदाणी परिवार के व्यावसायिक परिसर को नगर परिषद द्वारा सूर्यकान्त बिदाणी, मुकेश कुमार बिदाणी के नाम से एक अन्तिम नोटिस दिनांक 20 जनवरी को जारी करते हुए सम्बंधित सम्पत्ति पर 22 जनवरी रविवार की शाम चस्पा कर नोटिस में दिनांक 19 जनवरी को अतिक्रमण मानते हुए कार्यवाही का आदेश दिया गया था। जिसको लेकर उक्त आदेश से सम्बंधित नगर परिषद की कार्यवाही की पत्रावली नकल लेने हेतु व्यापारी सूर्यकान्त, विजय कुमार बिदाणी आदि द्वारा जरिये एड. मुकेश बिदाणी सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 27 जनवरी को नकल मांगी गई थी। इस सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र 6 फरवरी को भी प्रस्तुत किया गया था, लेकिन नगर परिषद द्वारा पत्रावली की नकल उपलब्ध नहीं करवाई गई। ज्ञापन में मुख्य सचिव सहित मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर, सम्भागीय आयुक्त, एडीएम कोटपूतली, एसडीएम कोटपूतली व तहसीलदार आदि को भी प्रतिलिपि भेजते हुए बताया कि बार-बार परिषद कार्यालय में आवेदन के बावजुद भी प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। ज्ञापन में कोटपूतली नगर परिषद से उक्त नकल दिलवाये जाने की मांँग की गई है।