breaking newsCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTHINDI NEWSJEWARउत्तर प्रदेश

निवर्तमान सभासद बालेन्द्र कौशिक ने मांगी जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना|

जहाँगीरपुर:-नगर पंचायत जहाँगीरपुर से दो बार सभासद रहे बालेन्द्र कौशिक ने उपजिलाधिकारी जेवर /जन सूचना अधिकारी से जन सूचना अधिकार अधीनियम 2005 के अंतर्गत नगर पंचायत जहाँगीरपुर में वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी की संख्या की जानकारी प्राप्त करने व नगर पंचायत जहाँगीरपुर के वार्डों / मौहल्लों में कौन कौन आंगनवाड़ी कार्यरत हैं नाम सहित जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र दिया है। निवर्तमान सभासद बालेन्द्र कौशिक ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि नगर पंचायत जहाँगीरपुर में सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का सामान लाभ नहीं मिल पा रहा है!उन्होंने बताया कि नगर पंचायत जहाँगीरपुर के मौहल्ला बोहरान वार्ड संख्या 09 की आंगनवाड़ी उसी मौहल्ले की रहने वाली है उसके बाद भी मौहल्ला वासियों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

रिपोर्ट:-मौ शाहरूख इदरीसी जहाँगीरपुर