breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

अमर शहीद बंशीधर यादव की मूर्ति अनावरण व भंडारे का हुआ आयोजन

शहीद की कोई जाति नहीं होती, ये हमेशा दिलों में जिंदा रहते हैं – देवाचार्य बलदेव दाऊधाम

बिल्लूराम सैनी
कोटपुतली शहीद बंशीधर अमर रहे नारों के बीच पाथरेडी गांव में अमर शहीद बंशीधर यादव की मूर्ति का अनावरण देवाचार्य महाराज बलदेव आचार्य दाऊधाम कालाकोटा सीकर के सानिध्य में तथा उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री प्रतिनिधि पीसीसी सदस्य मधुर यादव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड की अध्यक्षता में किया गया।प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया कि ढाणी गूजरांवाला ग्राम कुजोता में स्व.भूराराम यादव व स्व. भूरी देवी के घर आंगन में 2 मार्च 1963 को जन्मे लांस नायक शहीद बंशीधर यादव 27 वर्ष पहले 10 फरवरी 1996 को श्रीनगर ऑपरेशन में राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। इस अवसर पर शहीद की पत्नी वीरांगना कृष्णा देवी को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उनके दौनो सुपुत्रो शशीधर गिरदावर व पिंकेश आई बी इंस्पेक्टर सहित परिवार का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आचार्य बलदेव दाऊधाम व मंत्री प्रतिनिधि मधुर यादव ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले देशभक्त हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं। अध्यक्षता करते हुए प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड ने बताया कि शहीद की कोई जाति नहीं होती है। ये हमेशा इंसानियत की मूरत होती है जिनका हर नागरिक के दिल में हमेशा सम्मान व गर्व बना रहता है।विशिष्ट अतिथियो में पूर्व छात्र अध्यक्ष राजस्थान विवि मनीष यादव युवा नेता, महेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा, राजेश गुर्जर विराट नगर विधायक प्रतिनिधि, पावटा प्रधान पूजा चौधरी, कोटपुतली प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज गुर्जर,कर्नल रघुराज सिंह, गिरधारी लाल गुरूजी अध्यक्ष कोटपुतली यादव समाज,भैरू हुड्डा अध्यक्ष पावटा यादव समाज, सुरेश यादव प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस वर्किंग कमिटी, शंकर लाल कसाना प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण जनकल्याण संस्थान, मास्टर श्रीराम यादव, रामनिवास यादव प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू, सरपंच रामस्वरूप कसाना, राजेन्द्र सिंह शेखावत, विनोद यादव नवयुवक मंडल अध्यक्ष पावटा आदि सहित काफी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की खातिर जान कुर्बान करने वालों को देवता स्वरूप मान्यता प्रदान करने तथा एक सुंदर भारत निर्माण का संदेश देते हुए युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ कार्यक्रम में अन्य वीरांगनाओ को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने किया।
रोहिताश्व यादव ने शहीद बंशीधर यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके शौर्य के बारे में परिचय कराते हुए बताया कि किस तरह शहीद बंशीधर यादव द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर अपनी वीरता का परिचय दिया जिनमें नेफा अरूणाचल प्रदेश तथा जम्मु कश्मीर में विशेष अभियानो की जिम्मेदारी निभाने, श्रीलंका में ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन पवन जम्मू कश्मीर एवं ऑपरेशन ट्राइडेंट में अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय देने पर सेना द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया।
कार्यक्रम में कलाकार प्रीति चौधरी पार्टी द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पार्टी की शानदार प्रस्तुति पर कलाकारों को स्थानीय महासी सीताराम यादव व मंचासीन ने सम्मानित किया।इस अवसर पर भंडारा कार्य क्रम की भी व्यवस्था की गई। सैकड़ों लोगों की तादाद में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। शहीद वेलफेयर सोसायटी एवं पंचायत पाथरेडी, रघुनाथपुरा व
शहीद बंशीधर के भाई गिरीराज यादव नर्सिंग अधिकारी सहित शहीद के समस्त भाईयों व ग्रामीणो ने आये हुऐ सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।