breaking newsCITY EXPRESS NEWSCOMPETITIONEDUCATIONHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHANशिक्षा

विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन|

बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली कस्बे के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में बुधवार को साहित्यिक गतिविधि समिति द्वारा आशु भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आशु भाषण प्रतियोगिता में सरिता गुर्जर प्रथम, प्रमिला जाट द्वितीय, पिन्सा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार काव्य पाठ प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र बलवंत कुमार ने प्रथम, रिया जाखड़ ने द्वितीय व पिंकी आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.उर्मिल महलावत ने दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य ने कहा कि जीवन में इस तरह की प्रतियोगिताओं में आपकी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। इससे विद्यार्थी के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव पर विजेता सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साहित्यिक गतिविधि समिति के संयोजक डॉ. सत्यवीर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा निरंतर सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित होती है। आप सभी विद्यार्थियों को इन सभी सह शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे हमारा संपूर्ण व्यक्तित्व उभर कर सामने आता है। डॉ. सत्यवीर सिंह ने साहित्यिक गतिविधि समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधु नागर ने विद्यार्थियों को सतत् प्रयास करते रहने की शिक्षा दी। प्रतियोगिताओं में रघुवीर सिंह, ज्योति पाठक, मनीषा, पूजा ने निर्णायक के दायित्व का निर्वहन किया। इसी प्रकार महिला प्रकोष्ठ एवं युवा विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आशु भाषण, सलाद सज्जा, पोस्टर एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आशु भाषण में प्रमिला प्रथम, सरिता गुर्जर द्वितीय, सपना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में ईशा बंसल प्रथम, सरिता गुर्जर द्वितीय व रिया गोयल तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाति शर्मा प्रथम, प्रिया गोयल द्वितीय व सोनम् तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में डॉ.मधु नागर, डॉ.पदमा मीणा, डॉ.अनुपमा सक्सेना, डॉ.ज्योति पाठक, डॉ.सुमन पूनियां ने बताया कि सभी प्रविष्ठियॉ उच्च स्तर की थी। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ.शोभा जौहरी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शुभलता यादव ने प्रतियोगिताओं को दिशा -निर्देश देते हुए सुचारू रूप से संचालित किया।