कोरोना

युवाओं का वैक्सीनेशन बंद होने के बाद 45+ के सभी ‘कोवैक्सिन’ सेंटर बंद, बोले डिप्टी सीएम Manish Sisodia

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. कई राज्य लगातार वैक्सीन की किल्लत होने की बात कह रहे हैं. दिल्ली (Delhi) में युवाओं के लिए जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Youth Corona Vaccination drive) कई दिन से बंद है. वहींं आज दिल्ली सरकार (Delhi Government) से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 44 साल वाले एज ग्रुप के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्र बंद पड़े हैं.

पूरी तरह ठप हुआ टीकाकरण?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बनाए गए ‘कोवैक्सिन’ (Covaxine) सेंटर भी बंद हो गए हैं. ऐसे में टीकाकरण अभियान शुरू कराने की उनकी कोशिशें लगातार जारी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में पूरी तरह से टीकाकरण अभियान ठप हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *