breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSNEW DELHIPRAGATI MAIDAN

पुस्तक मेले में UDTS इंट्राडे ट्रेडिंग ब्रह्मास्त्र पुस्तक का हुआ अनावरण|

नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक मेले के दौरान UDTS इंट्राडे ट्रेडिंग ब्रह्मास्त्र पुस्तक का लोकार्पण किया गया है। इस मौंके पर लेखक मनीष तनेजा यूडीटीएस इंट्राडे ट्रेडिंग ब्रह्मास्त्र जोकि 30 वर्षीय अनुभवी है शेयर मार्किट के, उन्होने कहा कि अकसर लोग शेयर बाज़ार में ट्रैडिंग तो करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में जोखिम को लेकर असमंजस की स्थिती में रहते हैं उनके लिए यह पुस्तक ब्रह्मास्त्र का काम करेगी। मुझे तीस वर्ष का अनुभव है मैंने उस तीस वर्ष के अनुभव को पुस्तक में उतारने की ईमानदार कोशिश की है। निश्चित रूप से ट्रैडिंग के लिए आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए। आधे अधूरे ज्ञान के साथ जोखिम लेना उचित नहीं है। जो लोग तकनीकी कोर्स करके आए हैं उनके मुकाबले जो बिना तकनीकी कोर्स वाले व्यक्ति है वह ट्रैडिंग कैसे कर पाएं, इसी बात को आधार बनाकर मैंने इस UDTS इंट्राडे ट्रेडिंग ब्रह्मास्त्र पुस्तक को लिखा है। वरिष्ठ अनुभवी पुनीत ग्रोवर (आईएफएमसी) ने कहा कि शेयर बाज़ार में अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहला आवश्यक नियम है कि आप शेयर बाज़ार में पैसा बचाना सीखें, यदि आप पैसा बचाना सीख जाते हैं तो समझिए आप पैसा कमाना सीख गए हैं। UDTS आप को ट्रैडिंग के लिए निपुण बनाने में सक्षम है। मेरा सुझाव है कि इसे अवश्य पढ़ना चाहिए।सारिका, मार्केटिंग हेड (आईएफएमसी) ने कहा कि UDTS इंट्राडे ट्रेडिंग ब्रह्मास्त्र आपके लिए सरल तरीके से ट्रैडिंग को समझने का रास्ता है।