breaking newsCITY EXPRESS NEWSEDUCATIONHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHANशिक्षा

एलबीएस महाविद्यालय ने की अनुतीर्ण छात्रों के फीस वापसी की घोषणा|

बिल्लूराम सैनी:-
कोटपूतली कस्बे में एलबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने बताया कि, स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध (कला, विज्ञान व वाणिज्य) के उन समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है, जिन्होनें सत्र 2022-23 में अस्थायी प्रवेश लिया था परन्तु विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 में अनुतीर्ण होने के कारण उन विद्यार्थियों को फीस वापस की जानी है। अतः ऐसे विद्यार्थी अपनी फीस की रसीद, स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की अंकतालिका की फोटोप्रति तथा बैंक डिटेल (खाता संख्या, खाताधारक का नाम, आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक व शाखा का नाम) 15 मार्च 2023 तक आवश्यक रूप से महाविद्यालय के कैशियर को उपलब्ध करावें ताकि उनकी फीस वापस की जा सकें। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में आज 1 मार्च 2023 को महाविद्यालय में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाये जाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 19 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 तक राजस्थान कॉलेज/कॉमर्स कॉलेज जयपुर आयोजित किये जाने जॉब फेयर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं जॉग इन प्रक्रिया सम्बन्धित जानकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा प्रदान की गई। कैरियर काउन्सिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. प्रभात शर्मा एवं डॉ. संतोष कुमार द्वारा विद्यार्थियों को जॉब फेयर 2023 में भाग लेने वाले अभिप्रेरित किया गया एवं भाग लेने की प्रक्रिया सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर संकाय सदस्य योगेश कुमार यादव आलेख काडिन्य रवि योगी, निधि सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।