CITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

पवाना अहीर स्कूल में पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा बोर्ड विद्यार्थियों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में अध्ययन हेतु तैयारी पुस्तिकाएं वितरित|

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली : – शिक्षा विभागीय पंचाग अनुसार ग्रीष्म कालीन अवकाश में बोर्ड परीक्षार्थियों के अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने के लिए स्थानीय मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर में पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला कोटपूतली की तरफ से प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री टिप्स पुस्तिकाएं वितरित की गई। प्राचार्य महेश चंद यादव ने बच्चों को अच्छी तरह से योजना बनाकर समय का सदुपयोग करते हुए अध्ययन करने की बात कही।इसी के साथ कक्षा ग्यारहवीं पास विद्यार्थियों को 17 मई से 31मई तक स्थानीय विद्यालय में 15 दिवसीय समाजोपयोगी शिविर में उपस्थित रहकर समाज सेवा व समाज उपयोगी कार्यों में भाग लेकर रचनात्मक भूमिका निभाने को कहा है। समाज सेवा में विभिन्न प्रकार से ऐसे कार्य न केवल व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना पैदा करतें हैं, जो एक सभ्य व श्रेष्ठ नागरिक की पहचान दिलाते हैं।