breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

झोटवाड़ा पंचायत समिति में दिव्यांगजनों को हुआ निःशुल्क सहायक अंग उपकरणों का वितरण – कर्नल राज्यवर्धन,24 दिव्यांगजनों को बांटे मोटराईज्ड ट्राई साईकिल, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण – कर्नल राज्यवर्धन|

बिल्लूराम सैनी,कोटपुतली :- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 16 मई से 19 मई तक दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण वितरित किए जा रहें है। इसकी शुरूआर आज मंगलवार को पंचायत समिति झोटवाड़ा से हुई यहां पर जालसू और झोटवाड़ा के 24 दिव्यांगजनों और बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल, ट्राई साईकिल, छड़ी, कृतिम पैर, कान की मशीन आदि सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी कड़ी में बुधवार 17 मई को पंचायत समिति जोबनेर में सांभर, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल और फुलेरा 18 मई को पंचायत समिति पावटा में विराटनगर, शाहपुरा, कोटपूतली और पावटा तथा 19 मई को पंचायत समिति आमेर में जमवारामगढ़ और आमेर पंचायत समिति के दिव्यांगजगनों व बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण वितरित किए जाऐंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 19 से 23 सितम्बर तक पंचातय समिति आमेर, शाहपुरा, कोटपूतली, झोटवाड़ा एवं सांभर में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र (ALIMCO) के माध्यम से करवाया गया था। इन शिविरों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जिन दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण करवाया था, पंजीकृत दिव्यांगजनों और बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को सहायक अंग उपकरण वितरित किए जा रहें है।