breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

मंजिल परियोजना के तहत रोजगार मेला आयोजित,सैकड़ों बालिकाएं पहुंची रोजगार मेले में इंटरव्यू देने|

बिल्लूराम सैनी,कोटपुतली :- नारेहडा में मंजिल परियोजना के मेरी बेटी मेरी शान अभियान के तहत रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं नामी कंपनियों में इंटरव्यू देने पहुंची और रोजगार के लिए अप्लाई किया। रोजगार मेले का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह व खड़ब सरपंच मालाराम गुर्जर, शिक्षाविद रामकरण यादव, संजय सिंह, विजय शर्मा संजय जोशी मंजू सैनी, सुरजन मीणा, विनोद सैन, रतन लाल सैनी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंजिल परियोजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रणवीर सिंह राजावत ने रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां निजी कंपनियों में रोजगार पाकर अपने आपको समर्थ व सशक्त बना पाएंगे। इस दौरान 90 बालिकाएं रोजगार के लिए चयनित हुई। इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बबीता जांगिड़, शाहपुरा कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर शर्मा, जॉब कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।