ALWARbreaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSRAJASTHAN

सुवास्तीया हनुमान मंदिर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का विशाल भंडारा का हुआ आयोजन I

मुकेश कुमार शर्मा,बानसूर :- कस्बे के निकटवर्ती सुवास्तीया हनुमान मंदिर पर मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या विशाल भंडारा और चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि मंगलवार को हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे के साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में 400 से ज्यादा मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान निम्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर पंकज सिंह तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों ने ही हमारी संस्कृति को जीवित रखा है वरना आज महानगरों में इस तरह का आयोजन देखने को भी नहीं मिलता और हमारी आने वाली पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ धकेली जा रही है। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि शिविर में कई प्रकार की बीमारियों की जांच कर मरीजों को उचित परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी गई। इस दौरान बानसूर क्षेत्र की मुख्य आस्था का केंद्र सुवास्तिया हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे आसपास और कस्बे के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की और भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान कमेटी की ओर से प्रसिद्ध महासी रामसिंह व पपली लखेरा जैसे कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक और हास्य कलाकारों की ओर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस दौरान कमेटी के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो।बानसूर। अतिथियों का स्वागत करते।