breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHAN

कोटपूतली से नारेहड़ा तक दिन में नो एंट्री की मांग को लेकर धरना 8 वें दिन भी रहा जारी I

बिल्लूराम सैनी,कोटपूतली :- के डाबला रोड चौराहे से नारेहडा हनुमान मंदिर तक नो- एंट्री की मांग को लेकर धरना गुरुवार को 8 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह चौधरी डाबला रोड कोटपूतली ने की। वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय समस्याओ को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर नहीं है। डाबला रोड व शहर में स्कूल, कालेज व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं। डाबला रोड पर हमेशा भारी वाहनों कि आवाजाही से दिन भर जाम कि स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों का धन्धा चौपट हो गया है। डाबला रोड पर भारी वाहनों की रेलमपेल के कारण बुधवार को नारेहड़ा में डस्ट से भरे ट्रेलर के पलटने से देखा जा सकता है। जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अगर प्रशासन धरनार्थियों की समस्या को गंभीरता से लेता तो ऐसे हादसो पर अंकुश लगाया जा सकता है। धरने में व्यापारिक,संगठनों के लोग धरने को समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाबला रोड पर नो -एंट्री की मांग काफी समय से चली आ रही है। प्रशासन को सुनना चाहिए। धरना संयोजक राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व पार्षद रामचंद्र सैनी,इंद्राज गुर्जर ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। धरने में इंद्राज कसाना , बनवारीलाल पहलवान,जेजेपी कुशल बिदारिया,बबलू बबेरवाल,मास्टर रामवतार यादव, रंगलाल वर्मा, रामजीलाल सैनी, पूर्व सरपंच ओमकार यादव, कृष्ण रावत, अरविन्द अग्रवाल,बिश्म्बर दयाल सैनी, रामरतन सैनी, नरेश सैनी, दिलावर सैनी,रामवतार मिस्त्री,प्रजापति समाज के तहसील अध्यक्ष चंदाराम प्रजापति,सुरज्ञान गुर्जर, विक्की तंवर,साधूराम मितल, पूरणमल कुमावत,बिश्म्बर दयाल सैनी,महेश कुमार सैनी,रामस्वरूप ठेकेदार,हरिराम सैनी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।