breaking newsCITY EXPRESS NEWSHINDI NEWSIndiaJEWARउत्तर प्रदेश

जहाँगीरपुर कस्बे में चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर, पाँच कालोनियों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण|

कृष्णा वत्स, जहाँगीरपुर: -कस्बे में शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला गया। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण अपने विभागीय अधिकारियों और पुलिस बल के साथ शुक्रवार को जहाँगीरपुर कस्बे में पहुँच गया। यमुना प्राधिकरण द्वारा सबसे पहले ग्राम गढी, ग्राम परौरी और जहाँगीरपुर कस्बे में अभियान चलाकर पाँच अवैध कालोनियों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह और एसीपी जेवर रूद्र कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण द्वारा ग्राम गढी में खुर्जा जेवर रोड पर स्थित कालोनी, ग्राम परौरी मे खुर्जा जेवर रोड पर स्थित एक कालोनी और जहाँगीरपुर कस्बे में खुर्जा जेवर रोड पर स्थित तीन कालोनीयों से सात जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण द्वारा कालोनियों पर बने सभी आफिसों और प्लाटों को जेसीबी मशीनों की मदद से नेस्तनाबूत करा दिया। यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त कालोनी के मालिकों द्वारा यमुना ओथरटी के क्षेत्र अवैध रूप से कालोनीयां काटी जा रही थी। जिनकी यमुना प्राधिकरण को निरन्तर शिकायत मिल रही थी। यमुना प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त कालोनियों के मालिकों को नोटिस देकर 15 दिनों में अवैध निर्माण हटाने को कहा था। लेकिन इनमें से किसी ने भी अवैध निर्माण नही हटाया। जिसके उपरांत आज कालोनियों पर स्थित अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों की मदद से हटा दिया।यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में कट रही कालोनियों अवैध हैं। इसलिए कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के क्षेत्र में सेल परचेज ना करें। जगह जगह पर प्राधिकरण के बोर्ड लगे हुए हैं। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा।