
कोटपूतली :- निकटवर्ती गांव पवाना अहीर के सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काफी दिनों से व्याख्याता पद के रिक्त चल रहे पदों पर दो व्याख्याताओं ने कार्य ग्रहण किया है। प्राचार्य महेश चन्द यादव ने बताया कि काफी दिनों से रिक्त चल रहे राजनीति विज्ञान विषय के पद पर अचला भारती (सांतो, अलवर )एवं इतिहास विषय के पद पर प्रीतम सिंह गोयल (खुडोत, झुंझुनूं )द्वारा कार्य ग्रहण करने से निश्चित रूप से शिक्षण कार्य में बच्चों को लाभ मिलेगा। प्राचार्य महेश चन्द यादव, उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोतिया, वरिष्ठ व्याख्याता प्रवक्ता रामकरण यादव, सुमन चौहान व्याख्याता, अजय सिंह खींची व्याख्याता, दाताराम यादव वरिष्ठ अ, सतवीर यादव वरिष्ठ अ, माया यादव वरिष्ठ अ, विजय लक्ष्मी, शिवपाल सिंह यादव शा शि, विकास महरिया, राजेश मीणा, धोलू राम मीणा, बृजलाल शर्मा, मधु यादव, मधुलता मीणा, रामोतार नागर, माडूराम यादव, रतिराम यादव आदि समस्त शिक्षकों ने नवपदस्थापित व्याख्याताओं का स्वागत अभिनंदन किया।