
यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.05.2025 को अभियान चलाकर कुल 09 स्थानों (सेक्टर–18, सेक्टर–37, मॉडल टाउन गोलचक्कर, सेक्टर–52, किसान चौक, सूरजपुर तिराहा, कस्बा दादरी, परी चौक, कस्बा जेवर) पर चैकिंग कर 🚦🚦 विशेष अभियान के अंतर्गत ऑटो/टेंपो में मानक से अधिक सवारी–773 ऑटो/ई–रिक्शा के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं बिना फिटनेस/बिना नंबर प्लेट–89 ऑटो/ई–रिक्शा के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
मैनुअल 3362 चालान एवं ISTMS कैमरों द्वारा 2944 वाहनों के कुल 6306 ई–चालान और 114 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
बिना हेलमेट–2609, विपरीत दिशा–267 वाहनों के विरुद्ध ई–चालान की कार्यवाही की ।
🚦🚦🚦🚦🚦
यातायात पुलिस
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।