उत्तर प्रदेशचुनाव

टिकट काटे जाने के बाद पहली बार क्या बोलीं स्वाति सिंह? जानिए BJP के बारे में क्या कहा

यूपी में विधान सभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. इस बीच बीजेपी से टिकट काटे जाने पर स्वाति सिंह ने कहा कि मैं अभी भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं. दिलचस्प बात ये है कि लखनऊ की सरोजिनी नगर विधान सभा सीट से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे.

लखनऊ: यूपी में विधान सभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. इस बीच बीजेपी से टिकट काटे जाने पर स्वाति सिंह ने कहा कि मैं अभी भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं. दिलचस्प बात ये है कि लखनऊ की सरोजिनी नगर विधान सभा सीट से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे.

योगी कैबिनेट की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मैं जिंदगीभर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी. टिकट काटे जाने का दुख नहीं है. वो किसी और पार्टी में नहीं जाएंगी. पार्टी नेतृत्व ने जो फैसला किया है उसपर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए. पार्टी ने कुछ सोचकर ही फैसला किया होगा.

स्वाति सिंह ने कहा कि इस परिवार से मैं तब से जुड़ी हूं जब मैं 17 साल की थी. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करती हूं उन्होंने मुझे 5 साल तक जनता का सेवा करने का मौका दिया. आगे भी जनता की सेवा करती रहूंगी. मेरी आत्मा में भारतीय जनता पार्टी लिखा हुआ है. मैं यहीं रहूंगी और यहीं मरूंगी.

अपने पति दयाशंकर सिंह की तरफ से सरोजिनी नगर सीट से टिकट मांगने पर स्वाति सिंह ने कहा कि वो अपनी बात रख रहे थे और रखें.