उत्तर प्रदेशजुर्मदिल्लीदेशभारतराज्य

नोएडा  सोसायटी में बिजली-पानी नहीं, जीवनभर की कमाई चली गई लेकिन घर पर अब भी हक नहीं

Report By Prerna Sharma

नोएडा के सेक्टर-78 में स्तिथ सनशाइन हेलियोस सोसाइटी (Sunshine Helios Society) में रविवार को निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सोसाइटी के निवासियों ने मूलभूत सुविधा नहीं मिलने और रजिस्ट्री नहीं होने के मुद्दों को लेकर किया है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस सोसायटी में पहुंची। पुलिस ने निवासियों को समझाकर प्रदर्शन खत्म करवाया है। निवासियों ने बताया कि सनशाइन सोसाइटी में बिजली और पानी की समस्या आए दिन बनी रहती है। जिस कारण सोसाइटी के निवासी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं. लंबे समय से सोसाइटी निवासी बिल्डर से फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि सोसाइटी में 400 फ्लैट हैं। जिनमें से केवल 120 फ्लैट की रजिस्ट्री करवाई गई हैं। बाकी सभी लोगों को आज तक अपने घरों पर मालिकाना हक नहीं मिला है। अभी भी करीब 380 परिवार अवैध रूप से अपने ही घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रदर्शन का दूसरा बड़ा कारण लिफ्ट को लेकर था  एक टावर की लिफ्ट कई दिनों से खराब है। एक ही लिफ्ट टावर में काम कर रही है। जिसमें कल एक परिवार बच्चे और बुजुर्गों के साथ जा रहा था। अचानक लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट 20 मिनट तक फंसी रही। जिस कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी तकलीफ झेलनी पड़ी है सोसाइटी की एओए (AOA) की सेक्रेटरी अरुंधति मुखर्जी ने बताया कि सोसाइटी में AOA पिछले 3 साल से है। हर साल चुनाव होते हैं, लेकिन बिल्डर एओए को दफ्तर नहींबिजली को लेकर पहले भी सोसाइटी निवासी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला है। लिफ्ट की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बिल्डर से शिकाय. बिल्डर से शिकायत के बावजूद लिफ्ट ठीक नहीं करवाई गई हैं। इसीलिए आज सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया है। बिल्डर ने प्रदर्शन को शांत करवाने के लिए सिक्योरिटी के नाम पर बाहर से लोग बुला लिए। हम बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण से लेकर रेरा तक जा चुके, लेकिन अब तक  कोई मदद नहीं मिली है। इसी वजह से प्रदर्शन कर रहे हैं कि कोई मदद मिल जाए।