breaking newsCITY EXPRESS NEWSGOVERNMENTHINDI NEWSJAIPURKOTPUTLIRAJASTHANजुर्म

छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल के नेतृत्व में फूंका महाविधालय प्रशासन का पूतला|

बिल्लूराम सैनी,कोटपुतली:-कोटपुतली कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के छात्रों ने गुरूवार को विभिन्न मांगों के पूरा ना होने से आक्रोशित होकर महाविधालय के मुख्य द्वार को बंद कर उग्र प्रदर्शन करते हुए महाविधालय प्रशासन का पूतला फूंका। छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल खारडिय़ा ने बताया कि विगत 18 जनवरी को विभिन्न मांगों को लेकर महाविधालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर महाविधालय प्रशासन की ओर से हॉकी का खेल मैदान साफ करवाने, नई किटों के बंदोबस्त, महाविधालय में नियमित कक्षायें लगाने, छात्रावास के बाथरूम की मरम्मत, बॉलीवॉल मेट की व्यवस्था व सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था आदि मांगों को एक सप्ताह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 20 दिन का समय बीत जाने के बावजुद भी इस ओर महाविधालय प्रशासन का ध्यान नहीं है। हॉकी के मैदान को केवल आधा साफ किया गया। दस दिन से ना तो मैदान की सफाई हुई एवं ना ही महाविधालय के छात्रावासों व बाथरूम की सफाई हुई। खारडिय़ा ने यह भी बताया कि 12 बजे के बाद कोई क्लास नहीं लगाई जाती है। यही नहीं विज्ञान संकाय में बार-बार निवेदन किये जाने के बावजुद भी शौचालयों की मरम्मत नहीं हुई है। महाविधालय प्रशासन के झुठे आश्वासन से गुस्सायें छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आने वाले दिनों में उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान अभिषेक, मनीष आर्य, रामदेव, अमन गुर्जर, दीपांशु शर्मा, पवन, राहुल फानन, लक्ष्य पंजाबी, मोहित, हेमंत, सचिन अलोरिया, विनोद, विजय समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।